पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने करही के सरपंच पति को उतारा मौत के घाट 

298

नगरी| नगरी सिहावा क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है |  रिसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम करही ग्राम पंचायत के सरपंच पति नीरेश कुमार कुंजाम उम्र 26 वर्ष  

की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने नीरेश के शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमे मुखबिरी और अवैध वसूली का आरोप लगाकर नीरेश की हत्या करने की बात कही है। सीतानदी एरिया कमेटी के हवाले से पर्चे में नीरेश के ऊपर पैसा वसूली व पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है और सजा देने की बात कही है। ASP  मनीषा रावटे  ने  घटना की  पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने बीती रात करही ग्राम पंचायत के सरपंच पति  की हत्या कर दी है | घटना की खबर के बाद पुलिस को  घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया| घटना को देखते हुए आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है | पुलिस के उच्च अधिकारी भी  घटना स्थल पहुँच चुके है |