पुलिस द्वारा लोहे का छड़ बंडल चोरी के आरोपी को किया गिरफतार

130

आरोपी द्वारा छड़ बंडल को तालाब के पानी में छुपा के रखा था

धमतरी | दानेश्वर सेन ने 05 मई को अपने पिंक सिटी स्थित निर्माणाधीन मकान के पास रखे छड की चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कं . 240/22 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री जी.सी.पति के नेतृत्व में थाना प्रभारी धमतरी के द्वारा आरोपी के पतासाजी के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी इस दौरान 06 मई को शीतला मंदिर धमतरी के पास मुखबिर सूचना मिलने से मौके पर सज्ञक्ष गवाहों के संदेही ओमप्रकाश सतनामी से मिलकर पूछताछ किये जिसका गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा 05 बंडल 08 एमएम एवं 02 बंडल 12 एमएम का छड चोरी कर शीतला तालाब धमतरी के पानी मे छिपाकर रखना स्वीकार किया।

जिसमे से एक बंडल 08 एमएम का छड़ छुपाए गए स्थान से गायब होना बताया तो आरोपी के निशानदेही पर गवाहों के साथ जाकर शीतला तालाब धमतरी के पानी के अंदर से 04 बंडल 08 एमएम एवं 02 बंडल 12 एमएम का छड़ बरामद कराया जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी – ओमप्रकाश सतनामी पिता धनेश सतनामी उम्र 34 वर्ष साकीन शीतला तालाब पारा, महिमा सागर वार्ड धमतरी को का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने पर 06 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में प्रआर.उमाकांत साहू, आर.बृजेश वैष्णव,आर.नितेश राज वर्मा,आर.संतोष अग्निवंशी का विशेष योगदान रहा।