पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

7

दिनांक 24.01.25 को घटित गंभीर सड़क दुर्घटना के घटना स्थल का अतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के द्वारा किया गया निरीक्षण, दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने दिया गया सुझाव, मौके पर बिरेझर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

धमतरी | दिनांक 24.01.2025 को थाना बिरेझर क्षेत्रान्तर्गत घटित गंभीर सड़क दुर्घटना में 02 लोगों की मृत्यु हुई थी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए घटना स्थल का निरीक्षण अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, यातायात प्रभारी श्री खेमराज साहू, प्रकरण के विवेचक सउनि दक्ष कुमार साहू, सड़क सुरक्षा सेल प्र.आर. चमन सिंह उपस्थित थे।

घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय शर्मा के द्वारा दुर्घटना स्थल के बारिकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त स्थान पर जामगांव की ओर से आने वाले ग्रामीण रांग साईड होकर वाहन चलाते हुए मार्ग को पार करते है, जिससे दुर्घटना की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने, जीवन रक्षा उपाय हेतु घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने बताया गया। ट्राफिक काम्बिग उपाय के तहत कासिंग के दोनो ओर रंबल स्ट्रीप लगाने एवं चेतावनीपरक बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान रांग साईड से आ रहे वाहन चालकों को रांग साईड नही चलने समझाईश दिया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस धमतरी सभी ग्रामीणों एवं वाहन चालकों से अपील करती है, कि निर्धारित किये गये कासिंग से ही अपनी वाहन कास कर अपने वाहन को पार कराये, रांग साईड से वाहन न चलायें, यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित सफर का आनंद लें।