पीजी काॅलेज के छात्र चिन्मय सेन का आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन

992

धमतरी | बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की प्राचार्य डाॅ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में एवं एन.सी. सी. केयर टेकर  दिनेश्वर सलाम के कुशल मार्गदर्शन में महाविद्यालय के एन.सी. सी. कैडेट चिन्मय सेन (बीसीए अंतिम वर्ष ) का चयन 18 दिसम्बर से 15 जनवरी  2021 तक देहरादून उत्तराखंड में आयोजित आई. एम. ए. आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है | चिन्मय सेन उक्त कैम्प में ट्रेनिंग लेंगे |
एन.सी. सी. केयर टेकर दिनेश्वर सलाम ने बताया कि एन.सी. सी. कैडेट चिन्मय सेन वर्तमान  में  पी.जी. काॅलेज धमतरी में एन.सी. सी. के क्वाटर मास्टर के रूप नियमित प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। महाविद्यालय के समस्त एन.सी. सी. कैडेट के लिए रोल माॅडल की भूमिका का निर्वहन कर रहे है। कठिन परिश्रम एवं एन.सी. सी. के प्रति कर्मठ एवं अटूट सेवा भावना के कारण ही इनका चयन आई.एम. ए. देहरादून उत्तराखंड प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीदेवी चौबे ने चिन्मय सेन को महाविद्यालय का गौरव बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| महाविद्यालय के स्वछता एवं स्वीप प्रभारी प्रो. पंकज जैन, एन.एस.एस. जिला सगंठक डाॅ. ए.एस. साहू, डाॅ. मनदीप खालसा, प्रो. दुर्गेश प्रसाद, प्रो. कोमल प्रसाद यादव, प्रो.पी. वर्गीस सहित समस्त स्टाॅफ ने चिन्मय सेन को बधाई दी है |