पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बांटे मास्क

446

धमतरी |देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आदमी मंडल के अंगारा शक्ति केन्द्र के ग्राम अंगारा में कार्यकर्ताओं की  विशेष बैठक हुई | इस  अवसर पर पौधरोपण एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम हुआ |

कार्यक्रम में आमदी मंडल के अध्यक्ष मुरारी यदु , उपाध्यक्ष राकेश साहू, महामंत्री कीर्तन मीनपाल, महामंत्री अमन राव, कोषाध्यक्ष  महेंद्र चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयन्ती साहू, सरपंच श्रीमती ओम भीमसेन साहू ग्राम अंगारा,सरपंच पोषण रिंकू सेन बिजनापुरी, देवीलालभट्ट, श्यामलाल मीनपाल  बिजनापुरी,बुथ अध्यक्ष अंगारा शिवकुमार साहू, शक्ति केन्द्र अंगारा संयोजक भीमसेन साहू, पंच गोरखनाथ यादव, पंच दिनेश निरमलकर, पंच प्रतिनिधि ताराचंद साहू, श्रीमती यशोदा साहू , श्रीमती गीतिका साहू , सोमनाथ साहू , खूमान साहू, दाऊ लाल साहू, देवशरण साहू , हीरा लाल साहू, ईसुक साहू, अजय साहू , रामकुमार सेन्दे, विवेक दास साहू, अभिमन्यु साहू आदि उपस्थित थे |