पार्षद ने सार्थक स्कूल में पानी की बर्बादी को रोकने लगवाई नई टंकी

620

धमतरी | नयापारा वार्ड के नेहरू स्कूल कैंपस में संचालित सार्थक स्कूल में पानी के लिए लगाई गई टंकी के लीकेज होने से पानी की बर्बादी हो रही थी। वार्ड की पार्षद श्रीमती पूर्णिमा गजानंद रजक स्कूल में निरीक्षण के लिए आईं तब उन्हें इस समस्या की जानकारी दी गई। जर्जर पानी टंकी की समस्या को पार्षद ने गंभीरता पूर्वक लिया और महापौर विजय देवांगन को बताया कि जर्जर पानी टंकी से पानी व्यर्थ बह  रहा है  जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। नया पानी टंकी लगवाना अति आवश्यक है जिस पर महापौर ने तत्काल जल विभाग को निर्देशित किया और तत्काल कार्यवाही हुई |

उक्त स्थल में पुरानी जर्जर टंकी के बदले नया एक हज़ार लीटर का पानी टंकी लगाया गया। इस सहयोग के लिए सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ ने पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक एवं महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और नगर निगम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गजानन्द रजक और सार्थक स्कूल के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े , मुकेश चौधरी एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।