Home Latest पार्षद निधि जारी होने से पहले ही भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की...

पार्षद निधि जारी होने से पहले ही भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की रखी जा चुकी है नीव, पार्षद विजय मोटवानी ने उठाया प्रश्न चिन्ह

नगर निगम एवं शहर के विकास को कलंकित करने वाले ठेकेदार का फिर नया कारनामा पार्षद निधि में लाखों का भ्रष्टाचार करने के लिए प्रलोभन के दम पर कौर लेटर पैड में कराए दस्तकत, जनप्रतिनिधियों की निधि का भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी में किए जाने का पार्षद मोटवानी ने किया भंडाफोड़ 3 लाख की निधि में1 लाख की होगी भेंट पूजा, कोरा लेटर हेड पर ली जा चुकी है दस्तकत-: मोटवानी

धमतरी | नगर निगम का कार्यकाल मात्र चंद दिन ही बचे हुए हैं लेकिन भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी पर अंकुश बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सक रहा है कल ही राज्य सरकार द्वारा पार्षदों की निधि को नगरीय निकायों को आवंटित किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि नगर निगम के एक चर्चित ठेकेदार ने पहले ही इस निधि से सामग्री खरीदी किए जाने हेतु पार्षदों के लेटर पेड का इस्तेमाल करते हुए कोरे में हस्ताक्षर करके ले चुका है जिसका भंडाफोड़ नगर निगम के तेजतर्रार पार्षद विजय मोटवानी द्वारा सार्वजनिक रूप से करते हुए कल ही निगम में खलबली मचा दी थी श्री मोटवानी ने बताया कि पार्षद निधि की इतनी दरकार थी कि आज ही शाम तक उक्त निधि के बंदर बाट किए जाने की संभावना है |

उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि 3 लाख की आने वाली निधि में से 75-75 हजार के चार भाग पहले ही कर चुके हैं जिसमें से सिर्फ 75 हजार रुपए की सामग्री खरीदी जाएगी 75 हजार अधिकारी कर्मचारियों का एवं 75 हजार जनप्रतिनिधि का कमीशन दिया जाएगा शेष 75 हजार ठेकेदार का होगा इस प्रकार पार्षद निधि की राशि आने से पहले ही लाखों के भ्रष्टाचार की योजना पहले ही बनाया जा चुकी है जिसमें से एडवांस में लेनदेन भी हो चुका है पार्षद मोटवानी ने कहा है कि राज्य सरकार की साफ सुथरी छवि को कलंकित करने वाले निगम के जिम्मेदार लोगों को कतई भ्रष्टाचार करने के लिए छूट नहीं दी जा सकती वह इस लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार है क्योंकि शहर के 40 वार्डों में यही अधिकारी कर्मचारी गरीबों को परेशान करते हैं नल कनेक्शन सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के नाम पर रोज के आर्थिक प्रारूप से प्रताड़ित करना इनका हिस्सा हो गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version