
धमतरी | एक्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना भोथली विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, स्काउट गाइड जिला डीओसी श्रीमती मंजूषा साहू के द्वारा पाठ्य सामग्री परीक्षा बोध, परीक्षा सार, अजय माला, गाइड, कॉपी, पेन आदि प्रदान कर पढ़ाई करने व आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। गणेश प्रसाद ने बताया कि आर्थिक अभाव के कारण बालक-बालिकाएं शिक्षा से वंचित न हो इस उद्देश्य से पिछले 2 वर्षों से लगातार इनके संपर्क में रहकर आवश्यक सामग्री प्रदान कर रहे हैं| मानव सेवा ही प्रभु सेवा है | इससे मन में शांति व खुशी प्राप्त होती है। यह बालक बालिकाएं कक्षा छठवीं से कॉलेज तक अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययनरत है। शिक्षिका लक्ष्मी सोनी, देवश्री जोशी, रूबी, शशि अध्ययन हेतु मार्गदर्शन कर रही हैं। चंचल, प्रेरणा, वंशिका, माला, सोनम साहू, महेश्वर, विजय, कुलदीप, विकास को सामग्री प्रदान की गई ।