Home Latest पंछी बचाओ अभियान के तहत जन कल्याण सेवा समिति का आठवां शिविर...

पंछी बचाओ अभियान के तहत जन कल्याण सेवा समिति का आठवां शिविर पूर्ण

धमतरी | जन कल्याण सेवा समिति ने आठवें शिविर मे रत्नाबाँधा के आसपास पंक्षियों के लिए पानी का सकोरा रखे पंक्षियों के लिए घरों घर पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से हर तीन दिन मे पंक्षी बचाओ अभियान चलाया जाता है इस वर्ष भी यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रत्नाबाँधा के आसपास पानी का सकोरा रखा गया है जिसमें पानी डालने की जिमेदारी खुद वहां के पंक्षी प्रेमी ओमेश यादव , विक्की अग्रवाल , कुदन रजक ने ली और कहा यह बहुत ही नेक कार्य है और ऐसे कार्य के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए पूरे प्रदेश मे नहीं होता केवल हमारे

धमतरी मे करते है ऐसे युवा बधाई के पात्र है जो अपना  कीमती समय निकाल कर भरें गर्मी मे ऐसे नेक कार्य कर रहें है अध्यक्ष गुड्डा रजक खुद इस वर्ष पंक्षियों के लिए दाना घर पर ही तैयार कर रहे है और रत्नाबाँधा के लोकेश यादव , दुकालू साहू , सुशील अग्रवाल , सक्षम रजक के साथ ही आसपास मिट्टी के सकोरा रखा गुड्डा रजक ने कहा हर वर्ष यहां अच्छे कार्य हमारे समिति द्वारा किया जाता है और बहुत दिल से खुशी होती है की हम ऐसे कार्य कर रहे आगे भी यहां कार्य चलता रहेगा

सभी नगर वासियों से एक अपील भी कि है आप भी अपने घरों के आसपास पशु पंक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखें

error: Content is protected !!
Exit mobile version