
कांग्रेस ने घोषणा पत्र के सभी वायदों को पूरा किया
धमतरी। कांग्रेस सरकार के कर्ज माफी के मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने सभी किसानों का कर्ज माफ किया है। इसकी जानकारी अजय चंद्राकर को नहीं है, सरकार पर आरोप लगाने से पहले भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में किस तरह का लूटखसोट मचा हुआ था। कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा के जेल भरो आंदोलन की विफलता को देखकर भाजपा के नेता आपा खो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर अजय चंद्राकर ने घोषणा की है कि कर्ज माफी के संबंध में इस्तीफा देने को तैयार है उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार श्री चंद्राकर इस्तीफा देने की नौटंकी कर चुके हैं ।
अगर उनमें जरा भी नैतिक साहस है तो पहले इस्तीफा दें और इस तरह का नौटंकी कर जनता को गुमराह करना बंद करें। धमतरी जिले की उगाही से राजीव भवन का खर्च चलने संबंधी है चंद्राकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में मंत्री रहते उन्होंने कितनी उगाही की है यह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया गया। जब कांग्रेस की सरकार बनी तो खजाना खाली था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुशल रणनीति से छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास हो रहा है ।आज किसान मजदूर कर्मचारी सभी वर्ग सरकार के कामकाज से खुश हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की योजनाओं से भाजपा पूरी तरह घबरा रही है ।आंदोलन करने के लिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसके कारण सरकारके खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को खुशहाल देखना चाहती, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं को पूरे देश में मॉडल के रूप में लागू किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चला मंत्रालय से लेकर सरकारी कार्यालय में किस तरह अपना सिक्का जमा कर रखे हुए थे जिसके 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया.lछत्तीसगढ़ की जनता भली-भांति जानती है कि झूठा आश्वासन देकर भाजपा ने छत्तीसगढियो का किस तरह शोषण किया।lभाजपा के प्रलोभन में छत्तीसगढ़ की जनता नहीं आने वाली।