धमतरी | गंगरेल पर्यटन के लिए आये सैलानियों व पर्यटन में लगे दुकानदारों को जिलापंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर द्वारा नि: शुल्क मास्क वितरण किया गया | कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए हमेशा मास्क पहनने, समय समय में हाथ साबुन से धोने , सैनिटाइजर का उपयोग करने व सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम के पूर्व सरपंच महेश सविता, रेखराज चन्द्राकर, राजेन्द्र देवांगन, राजेन्द्र चन्द्राकर, भागी निषाद, गेंदलाल यादव, सुरेश क्रिस्टी, कामेश राव हुमन सिन्हा,अम्बर चन्द्राकर एवम ग्रामवासी उपस्थित थे|