नीशु चन्द्राकर ने पोटियाडीह में सामुदायिक शौचालय एवं सीसी रोड का भूमिपूजन किया

270

धमतरी | जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने ग्राम पोटियाडीह में लगभग 4.26 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय एवं सीसी रोड का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने की | विशिष्ठ अतिथि जनपद सदस्य अनिल तिवारी, सरपंच खम्मन लाल ध्रुव, उपसरपंच जितेंद्र यादव, राधेश्याम देवांगन, युवराज शर्मा, खिलेंद्र साहू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि नीशु चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग 3 लाख रुपए से बनने वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण से खुले में शौच करने की मजबूरी से निजात मिलेगी | खुले में शौच करने से पर्यावरण को खतरा है। इसके अलावा बीमारी व महामारी फैलने की भी संभावना बनी रहती है | इसके निर्माण से सार्वजनिक स्थानों पर लघु शंका और शौच के लिए भटकने वाले लोगों को राहत मिलेगी| 1.26 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड के बनने से बरसात के समय पंचायत भवन आने जाने-वाले लोगो को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में पंच व ग्रामीण रामेश्वर सिन्हा, जगदीश साहू, चम्पेश्वर साहू, गिरजा सिन्हा, सरस नेताम, खिलेश्वर साहू, भरत साहू, राधेश्याम देवांगन, बसंत साहू, खोरबहरा राम ध्रुव, तीरथ साहू व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।