Home Local निर्माण कार्य सतत चलने वाली प्रक्रिया, रंजना ने किया रावणगुड़ा में विभिन्न निर्माण...

निर्माण कार्य सतत चलने वाली प्रक्रिया, रंजना ने किया रावणगुड़ा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

धमतरी| क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने ग्राम पंचायत धौराभाठा के आश्रित ग्राम रावणगुड़ा में ग्रामीण लोक सांस्कृतिक कला मंच का शुभारंभ, बाजार सेड निर्माण का लोकार्पण, माध्यमिक शाला में सांस्कृतिक कला मंच का भूमिपूजन एवं साहू समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण मुरली सिन्हा सरपंच ने की । मुख्य अतिथि विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि निर्माण कार्य एक सतत प्रक्रिया है, जो हमारे विकास की कुंजी को दर्शाता है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य बृजेश जगताप, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, मोहित साहू, चिरौंजी साहू, गुलाबराम साहू, शैलेंद्र साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, कुंती साहू, गोवर्धन साहू, बिहारीराम साहू, उत्तम साहू, मनीराम साहू, नेमीचंद साहू, पन्नालाल साहू, रामजी साहू, धनसिंह साहू, गुलाब साहू, द्वारका साहू, गुलाब साहू, पोखन  पटेल, हरिशचंद साहू, सेवाराम साहू, मुरली सिन्हा, कनक साहू समेत बड़ी संख्या में  ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version