Home Latest निर्धन परिवारों को निःशुल्क वितरित की गईं 62 क्विंटल सब्जियां

निर्धन परिवारों को निःशुल्क वितरित की गईं 62 क्विंटल सब्जियां

राजेश रायचुरा

नगर के 11 वार्डों में 2125 निर्धन परिवारों को निःशुल्क वितरित की गईं 62 क्विंटल सब्जियां
लाॅकडाउन के दौरान दानदाताओं की संख्या रोजाना बढ़ने से गरीबों-निराश्रितों को मिल रही बड़ी राहत
धमतरी । वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण के नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही 25 मार्च से 14 अप्रैल तक तालाबंदी भी जारी है। इसी क्रम में नगर के स्लम क्षेत्रों सहित विभिन्न वार्डों में

निवासरत निराश्रितों, गरीबों व दिहाड़ी मजदूर, जो कि लाॅकडाउन से सर्वाधिक प्रभावित हैं, को जिला प्रशासन सहित अलग-अलग स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा लगातार सहयोग के तौर पर राशन व सब्जियां वितरित की जा रही हैं। आज नगर निगम धमतरी के 11 वार्डों में निवासरत दो हजार 125 परिवारों को 62 क्विंटल से अधिक सब्जियां निःशुल्क वितरित की गईं।


सहायक संचालक उद्यानिकी श्री डी.एस. कुशवाहा ने बताया कि स्थानीय सामुदायिक भवन में स्थापित किए गए राहत सेंटर में सब्जी उत्पादकों एवं विक्रेताओं द्वारा परिवहन कर बैंगन, लौकी, टमाटर, मिर्च, बरबट्टी, भिण्डी सहित विभिन्न प्रकार की हरी भाजियां निःशुल्क वितरण हेतु प्रतिदिन लाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में आज कुल 62 क्विंटल सब्जियां दान के तौर पर मिलीं, जिन्हें शहर के 11 वार्डों में रहने वाले 2125 परिवारों को निःशुल्क बांटी गई। श्री कुशवाहा ने बताया कि नगर निगम धमतरी के दानीटोला वार्ड में अटल आवास के 35 परिवारों को, महिमासागर वार्ड में शीतला मंदिर के पीछे तालाब पार के 115 परिवारों, को, दानीटोला वार्ड में सतनामीपारा में 50 परिवार को, महात्मागांधी वार्ड के कंडरापारा में 75 परिवारों को सब्जी निःशुल्क वितरित की गई। इसके अलावा रामपुर वार्ड के 50 परिवार, सदर दक्षिण वार्ड के 30 परिवार, बांसपारा वार्ड के 200 परिवार, हटकेशर वार्ड के 500 परिवार, शीतलापारा 0वार्ड के 250 परिवार, सुभाषनगर वार्ड के 120 परिवार तथा नवापारा वार्ड के 700 परिवारों को सब्जियां वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों 16 क्विंटल सब्जियां दान हेतु प्राप्त हुई थीं, जिन्हें उसी दिन वितरित कराई गई। इससे लाॅक डाउन की आसन्न स्थिति में गरीब, निराश्रित और दिहाड़ी मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version