Home Latest नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से वसूली गई जुर्माना राशि

नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से वसूली गई जुर्माना राशि

राजेश रायचुरा

शंकरदाह, अछोटा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के 08 किराना दुकानों का दल द्वारा आज किया गया औचक निरीक्षण
नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से वसूली गई जुर्माना राशि
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने के मद्देनजर

धमतरी | कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देश पर किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी रोकने एवं किराना दुकानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने जिले में गठित दल द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शंकरदाह, अछोटा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के 08 किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया।


खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक शंकरदाह स्थित सिन्हा किराना स्टोर्स, गणेश्वर सिन्हा किराना स्टोर्स तथा अछोटा के विकास किराना दुकान में आलू, प्याज, दाल, शक्कर एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा गुटखा, तम्बाखू विक्रय करने की वजह से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रकरण

दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव और विधिक माप अधिकारी द्वारा पंचायती राज अधिनियम 1995 की धारा 49 (9) तथा विधिक माप विज्ञान पैकेज वस्तु नियमावली 2011 नियम 6 ड. (घ) नियम 32 (2) का उल्लंघन पाए जाने पर साढ़े छः हजार रूपए के जुर्माने की वसूली की गई। साथ ही सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने और मादक पदार्थ विक्रय नहीं करने की समझाईश दी गई। बताया गया है कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में  कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि जांच दल में राजस्व, खाद्य, नापतौल, नगरनिगम, मण्डी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version