धमतरी – वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के समय भी शहर के लोगों ने आपसी प्रेम ,सौहार्दता, भाईचारे की डोर को आपस मे बान्धे रखते हुए कौमी एकता की अनोखी मिसाल पेश कि जब मुसलमानों के इबादत का माह रमजान मे शाम को रोजा खोलने के समय की व्यवस्था मुस्लिम समुदाय के साथ ही साथ अन्य समाज के जरुरत मंद लोगों को उपलब्ध कराने के लिए नाश्ता सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने के लिए अनेक लोगों ने सेवा दारी कि ।
गौरतलब है कि उक्त पहल कोरोना महामारी के कारण लाँकडाऊन के चलते लोगों को हो रहे आर्थिक परेशानी से निजात दिलाने के लिए राजेंद्र शर्मा ,तनवीर उस्मान ,पवन लिखी सहित सभापति अनुराग मसीह की पहल पर प्रारंभ की गई, जिसका अनेक लोगो ने स्वागत किया ,विधायक रँजना साहू ने उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कहा कि हमारे क्षेत्र मे गंगा – जमुना संस्कृति को कायम रखते हुए इसे आगे बढाने की जिम्मेदारी हम सब कि है संकट यह समय पूजा ,इबादत ,अरदास ,प्रार्थना का आस्था ,श्रद्धा रूपी संबल लेते हुव कोरोना समुल नष्ट करने सर्वसमुदाय अपना योगदान देवे ,यही हमारा राष्ट के प्रति सच्चा प्रेम और दायित्व है ।ज्ञात रहे कि उक्त कार्य लाँकडाऊन प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए समाजिक दूरी तय की गई थी।इस माध्यम से पूरे रमजान माह भर लगभग 500 परिवार सहित कोरोना वाँरियरोको जलपान रोज उपलब्ध कराई जाती थी। उक्त कार्य में योगदान देने वालो मे अवनेद्र साहू , डिपेन्द्र साहू, चेतन हिन्दुजा ,पिन्टू यादव ,कुलेश सोनी ,शिवओम नाग बैगा ,विनोद राठौरअनस उस्मान ,वकार सहित अनेक लोग शामिल थे।