Home Latest निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण कैम्प में 26 मरीज चिन्हांकित

निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण कैम्प में 26 मरीज चिन्हांकित

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक आयोजित शिविरों में 26 मरीजों का दन्त प्रत्यारोपण के लिए चिन्हांकित किया गया। इसके तहत आज सिविल अस्पताल नगरी में दो दिवसीय 29 और 30 जनवरी को निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया।

आज 17 लोगों की मैपिंग, डेंटल सेट लगाए गये। यह जिले में अपने तरह का पहला और सिविल अस्पताल नगरी में दूसरा कैम्प है, जिसमें इतनी महंगी सुविधा को सामान्य जनमानस को निःशुल्क प्रदान किया गया है। शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ सिद्धार्थ ठाकुर, डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल, डॉ दीपिका साहू , श्री खेमन दीवान डेंटल असिस्टेंट सहित डेंटल कॉलेज के इंटर्न स्टाफ उपस्थित रहे। इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी नगरी डॉ अरुण कुमार नेताम, बीपीएम श्री हितेन्द्र कुमार और डॉ श्रीकांत चंद्रकार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version