गोकुलपुर वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन
धमतरी |गोकुलपुर वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन महापौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सभापति द्वारा किया गया| गोकुलपुर वार्ड में वर्षो पुरानी मांग हारा डबरी से रामू साहू घर तक आर.सी.सी नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस नाली के निर्माण से वार्ड वासियों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, रुपेश राजपूत ,राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, वार्ड पार्षद सविता तोमन कवर,दीपक सोनकर,सूरज गहरवाल, ममता शर्मा, नीलू पवार,राही यादव, निखलेश दीवान,विजू रामटेके,
कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, उप अभियंता लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी वार्डवासी चंदबाई,जयराम यादव, पुरषोत्तम यदु, मीना साहू ,सीता यादव, गुलाब यदु, कमपीना साहू, दिलीप कुमार, पिंटू अग्रवाल देवहन साहू।आर.सीसी के तहत नाली निर्माण होगा जिसकी लागत राशि- 4.73 लाख रुपये है |