नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ एवं मद्य निषेध दिवस तथा छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत सार्थक स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम

3

सुलेख लिखा,ड्रॉइंग एवं कलरिंग कला के माध्यम से विशेष बच्चों ने दिया नशामुक्ति का संदेश, करण, श्वेता, मोनिका, प्राची एवं एकलव्य ने नशामुक्ति विषय पर वाचन किया

धमतरी | नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ एवं मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, धमतरी में एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष बच्चों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति समझ एवं जागरूकता विकसित करना था। इसकी शुरुआत विशेष बच्चों, प्रशिक्षकों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ ने सभी उपस्थितजनों को नशा न करने एवं नशामुक्त जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बच्चों ने सुलेख, ड्रॉइंग, कलरिंग,एवं पेंटिंग के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया। प्रीति साहू, वत्सला साहू, देवश्री सार्वा, श्वेता मसीह, यज्ञदत्त साहू, प्राची सोनी, एकलव्य पटेल, इशू बनपेला, मनीषा साहू, मोनिका आहूजा, ऋतु एवं लीकेश साहू ने “No Smoking, No Drugs, No Drink” थीम पर आधारित आकर्षक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रस्तुत कीं। उसके बाद सभी बच्चों ने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर “नशा छोड़ो, मुस्कान जोड़ो” तथा “नशा मुक्त जीवन, स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य”जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर यज्ञदत्त, ऋतु, ईशू, वत्सला, मनीषा, देवश्री, नेमेश, मोनिका एवं प्राची ने सुलेख के माध्यम से नशामुक्ति के विचार प्रस्तुत किए। वहीं करण, श्वेता, मोनिका, प्राची एवं एकलव्य ने नशामुक्ति विषय पर वाचन कर उपस्थितजनों को जागरूक किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पीच प्रॉब्लम एवं सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चों ने सीमित संवाद क्षमता के बावजूद चित्रों, लेखन एवं सरल शब्दों के माध्यम से अपने भाव अत्यंत प्रभावी ढंग से व्यक्त किए, जिससे उपस्थित पालकगण भावुक एवं प्रेरित हुए। इस अवसर पर सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अपने संबोधन में कहा कि, इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विशेष बच्चों के आत्मविश्वास एवं अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाते हैं और सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशिल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े सहित पालकगण _शकुंतला सोनी, सविता शेख, सखिना बाघमारे, प्रेमबती साहू, बिमला तिवारी, शकीला कौशल,उपस्थित रहे।