
एसपी सूरज सिंह परिहार ने ली राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/ चौकी/यातायात प्रभारियों की समीक्षा बैठक- संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा, नववर्ष समारोह के लिए धमतरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नज़र
धमतरी | पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में मंडई पर्व तथा 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सभी थाना एवं चौकी, यातायात प्रभारियों की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी दिशा – निर्देशों के पालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। एसपी धमतरी ने स्पष्ट किया कि त्योहारों एवं समारोहों के दौरान भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था प्रभावित करने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूर्णतः सतर्क एवं तैयार रहे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती, तथा गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।
असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी ज्ञात बदमाशों एवं उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों की सूची का पुनरीक्षण कर उनके विरुद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुराने विवाद वाले क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले बाजार, चौक-चौराहों एवं आयोजन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए। यातायात व्यवस्था रहेगी कड़ी नववर्ष के दौरान होटलों, लॉज, ढाबों, रेस्टोरेंट एवं फार्महाउस आदि में भीड़ एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए ब्रीथ एनालाइजर से जांच ओवर स्पीड, स्टंट, बिना नंबर प्लेट, तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम पर कार्रवाई ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कोलाहल अधिनियम एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन अनिवार्य रहेगा। सड़क सुरक्षा एवं पेट्रोलिंग व्यवस्था पेट्रोलिंग पार्टी सहित पुलिस गश्ती दलों को मुख्य मार्गों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही, कंट्रोल रूम को सतर्क मोड में रखते हुए सभी थानों से निरंतर फीडबैक प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन स्थलों की विशेष निगरानी न्यू ईयर पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने मेडिकल एड की उपलब्धता समय सीमा का पालन नशीले पदार्थों की रोकथाम के निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। धमतरी पुलिस की जनता से अपील- धमतरी पुलिस जिले के सभी नागरिकों से अपील करती है कि- शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाएँ , किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, नशीले पदार्थों के सेवन से बचें मीटिंग में उक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्र,श्री शैलेंद्र पांडेय, सीएससी श्री अभिषेक चतुर्वेदी,एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा, डीएसपी सुश्री मीना साहू, एसडीओपी नगरी श्री विपिन रंगारी,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी,यातायात प्रभारी, सायबर प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। धमतरी पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु हर स्तर पर सख्त, संवेदनशील एवं सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी।






