Home Latest नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा सभी पर बरसे, सभी का जीवन...

नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा सभी पर बरसे, सभी का जीवन स्वस्थ और समृद्ध बना रहे : प्रीतेश गांधी

धमतरी। आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। सभी भक्तगण माँ दुर्गा की भक्ति में लीन हैं और चारों ओर प्रसन्नता देखने को मिल रही है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार पंडालों में भक्तों को दर्शन करने के लिए नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रायपुर एयरपोर्ट के सदस्य प्रीतेश गांधी ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि सिद्धिदात्री माँ दुर्गा की आराधना और भक्ति के पावन उत्सव नवरात्रि के अवसर पर भक्तों में उल्लास दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए भक्तगण शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए पूजा-पाठ एवं मातारानी की आराधना में लीन हैं। प्रीतेश गांधी ने कहा कि माँ दुर्गा के नव दिनों के इस पावन अवसर पर उनकी भक्ति और आराधना से परम सौभाग्य की प्राप्ति होती है। माता के नौ रूपों की आराधना से सुख, समृद्धि, संपत्ति, संपन्नता, शांति, संपदा, ऐश्वर्य, यश और उन्नति की प्राप्ति होती है। यह नौ दिन अत्यंत ही लाभदायी होते हैं और माँ दुर्गा की अपार कृपा भक्तों पर पड़ती है। मैं मातारानी से प्रार्थना करता हूँ कि इस नौ रात्रि के पावन अवसर पर उनकी कृपा दृष्टि से सभी का जीवन स्वस्थ बना रहे तथा सभी के जीवन में सुख-शांति बनी रहे।प्रीतेश गांधी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों से अपील की है  कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों, मंदिरों एवं पंडालों में पूजा-पाठ करें तथा शासन व प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें। कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी थमा नही है इसलिए  इससे बचने के लिए हमें सतर्क और जागरूक रहना होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version