धमतरी | जिले में संचालित अशासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को वर्ष 2019-20 के लिए विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है, जिसके लिए ऑनलाइनआवेदन 22 सितम्बर से आमंत्रित किए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए जीएनएम, एसएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (नवीनीकरण) के विद्याथियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव एवं स्वीकृति लाॅक करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।