Home Crime  नगरी पुलिस ने हाथभट्टी से बनी 16 लीटर महुआ शराब जब्त की,...

 नगरी पुलिस ने हाथभट्टी से बनी 16 लीटर महुआ शराब जब्त की, मचा हड़कंप

नगरी | नगरी पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की है | थाना प्रभारी विनय पम्मार के निर्देशन पर नगरी थाना की टीम अवैध शराब बिक्री पर लगातार नकेल कस रही है |

टीम ने अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मी बाई कुंजाम पति सुरेश कुंजाम निवासी डमकाडीह के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब व बिक्री रकम, सतरूपा कुंजाम पति स्व. नरेश कुंजाम निवासी डमकाडीह के कब्जे से 3.5 लीटर व बिक्री रकम, राधिका बाई गोंड पति यशवन्त गोंड़ निवासी डमकाडीह के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब, हिरोन्दी कमार पति झुमुक लाल निवासी संबलपुर नगरी के कब्जे से 4 लीटर व बिक्री रकम बरामद कर कुल 16 लीटर हाथभट्टी से बनी महुआ शराब जप्त की गई | सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 34(1) आबकारी अधि0 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version