Home Latest नगरी के ग्राम बोरई में स्थापित अस्थायी नाका तथा चेकपोस्ट का कलेक्टर-एसपी...

नगरी के ग्राम बोरई में स्थापित अस्थायी नाका तथा चेकपोस्ट का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

धमतरी|  कोरोना वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए नगरी विकासखण्ड के ग्राम बोरई में स्थापित किए गए अस्थायी चेकपोस्ट तथा वन विभाग के जांच-नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से चर्चा कर बिना अनुमति के ओड़िशा राज्य से आने वाले लोगों को रोकने तथा स्थिति की गम्भीरता को लेकर समझाइश देने की बात कही। इसके अलावा

विशेष परिस्थिति में आने-जाने वालों की जानकारी पंजी में दर्ज करने व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर के व्यक्ति की पहचान कर उन्हें

जिले में प्रवेश नहीं करने देने के निर्द दिए। इस अवसर पर एसडीएम व एसडीओपी नगरी सहित सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा बाहरी व्यक्ति का ग्राम में प्रवेश रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। ग्राम के मुख्य प्रवेश द्वार पर

स्वहायता समूहों की महिलाओं तथा कोटवार के द्वारा मार्ग अवरूद्ध कर उनके द्वारा आगंतुकों की पूछताछ कर पंजी संधारण किए जाने की कलेक्टर ने काफी सराहना की तथा खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने की समझाइश भी दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version