
धमतरी। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की संपत्तियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले से नगरीय निकायों की संपत्तियां फ्री होल्ड होंगी।. अभी तक इस तरह की संपत्तियां केवल लीज पर दी जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने सभी वायदों को पूरा कर रही है।
खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा के बाद नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल के सामने यह मामला आया. उसके बाद उन्होंने फ्रीहोल्ड का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि. सीएम ने भवन आदि के लेआउट पास करने के अधिकार भी केवल नगर निगमों को देने के निर्देश दिए हैं. अभी तक लोगों को प्लॉट के लेआउट के लिए नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक ही विभाग के पास अधिकार होने से लोगों को दो विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों की जमीनों को फ्री होल्ड करने के फैसले से निकायों के आय में वृद्धि होगी। लोगों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित (गजेटेड) अधिकारी घोषित किए जाने के फैसले कांग्रेस स्वागत किया है।