Home Latest धोखाघड़ी मामले में चार साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

धोखाघड़ी मामले में चार साल से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

धमतरी पुलिस,चौकी करेली बड़ी,थाना मगरलोड ,थाना कुरूद में दर्ज धोखाघड़ी मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार, आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षो से फरार चल रहा था जो की अलग अलग जगहों में लुक छिप कर रह रहा था,आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2021 में थाना मगरलोड एवं करेली बड़ी चौकी एवं थाना कुरूद में धारा 406,409,420,34 आईपीसी० के तहत है की गई है अपराध पंजीबद्ध

धमतरी | पुलिस चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड ,थाना कुरूद में दर्ज धोखाघड़ी मामले में थाना मगरलोड में अप० क्र०149/21 धारा 409,420,34 आईपीसी० एवं करेली बड़ी चौकी के अप० क्र० 08/2021 धारा 420,406,34,आईपीसी०तथा थाना कुरूद के अप० क्र० 605/22 धारा 420,34 आईपीसी० के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले में आरोपी गणेश यादव तथा भूपेन्द्र सेन लोगों ने मिलकर कुरूद, मगरलोड,करेली बड़ी में संचालित विहान योजना में की धोखाधड़ी करने के मामले अलग अलग शिकायत पर आरोपी गणेश यादव को पूर्व ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।

जिसमें आरोपी भूपेंद्र सेन करीब 4 वर्षो से फरार चल रहा था और कोंडागांव,जगदलपुर जिलों में लुक छिप कर रह रहा था। जिसके लिए चौकी करेली बड़ी द्रारा लगातार मुखबिर के माध्यम पतासाजी की जा रही थी की मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी चोरी छिपे रात में अपने निवास कुरूद पहुंचा है। की सूचना मिलते ही चौकी करेली बड़ी के पुलिस टीम ने घेराबंदी कर फरार चल रहे आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी का नाम-: भूपेन्द्र सेन,पिता विष्णु सेन,उम्र 40 वर्ष,साकीन- सूर्य नमस्कार चौक वार्ड 01 कुरुद,थानाकुरुद,जिला- धमतरी,(छ.ग.) उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उप निरी.अजय सिंह सउनि.तुलसी मिथलेश, प्रआर.हेमंत उइके,मेघराज निषाद,आर. विश्वजीत वर्मा, रितेश साहू, खोमेश्वर दास , यशवंत लहरी का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version