
गौशाला मैदान में रावण दहन – महापौर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, आतिशबाजी देखने उमड़ी भारी भीड़
धमतरी । विजयादशमी के पावन अवसर पर नगर के गौशाला मैदान में दशहरा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सायंकाल आयोजित भव्य समारोह में रावण के विशालकाय पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। इस मौके पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने का संकल्प दिलवाया।महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि “दशहरा का पर्व हमें यह प्रेरणा देता है कि चाहे बुराई कितनी ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंत में सत्य और धर्म की ही विजय होती है। जैसे भगवान श्रीराम ने रावण का अंत कर अधर्म पर विजय प्राप्त की, वैसे ही हमें भी अपने जीवन और समाज से बुराइयों को मिटाकर स्वच्छ, सशक्त और आदर्श नगर का निर्माण करना है। स्वच्छता केवल सरकार या निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।रावण दहन के उपरांत आकर्षक आतिशबाजी ने पूरे आसमान को रंगीन रोशनी से नहला दिया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में नगरवासी मैदान में उपस्थित रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उल्लास और आनंद के साथ दशहरा पर्व मनाया और एक-दूसरे को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में सभी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस आयोजन में मौजूद रहे और उनके विशेष योगदान से ही यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।अंत में महापौर रामू रोहरा ने सभी नगरवासियों को विजयादशमी एवं दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह पर्व नगर में नई ऊर्जा, एकता और सकारात्मक बदलाव का संदेश लेकर आएगा।