धमतरी | सर्वहारा वर्ग का पोषण करने वाला किसान अपने साल भर की मेहनत को बेचने के लिए खरीदी केंद्रों तक पहुंचता है तो यहां के अधिकारी कर्मचारी धान खरीदी को सेवा उत्सव के रूप में मानते हुए आगंतुक कृषकों का सम्मान करें तथा ध्यान रखें कि किसानों को खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े | यही हमारा नैतिक धर्म है | देश का प्रत्येक नागरिक अपनी धरती व कृषि से जुड़ा हुआ है |
यह बातें नगर निगम के पूर्व सभापति एवं ग्राम बोड़रा के कृषक राजेंद्र शर्मा ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ग्राम बोड़रा (डी) में धान खरीदी का शुभारंभ करते हुए कहीं| अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष मोती लाल साहू ने कहा कि सभी किसान सोसाइटी की व्यवस्था को मिलजुल कर एकमत से आगे बढ़ाएं तो किसी प्रकार की कोई परेशानी सामने नहीं आएगी |समिति किसानों को सुविधा पहुंचाने के लिए है। इस अवसर पर उर्वशी भगत यादव सरपंच, श्रीमती पर्वत बाई, उपाध्यक्ष विजय कुमार ध्रुव, उपाध्यक्ष नारायण यादव, मूलचंद सिन्हा, फूलचंद साहू, आत्माराम निर्मलकर, ढेलू राम मरकाम संचालक मंडल सहित किशन लाल साहू ,रंजीत साहू, जय प्रकाश शर्मा, महेश रामपाल, मोती राम साहू ,पन्नालाल साहू सहित समिति के प्रबंधक, अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।