धमतरी | समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा पड़ोसी राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने एवं धान के अवैध संग्रहण, परिहवन की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने उड़नदस्ता दल गठित किया है। उड़नदस्ता दल द्वारा धान की आवक की नियमित निगरानी की जाएगी। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर जप्त धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान परिवहन में जप्त वाहनों को संबंधित थाना की अभिरक्षा में रखने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।