धान के अवैध संग्रहण, परिहवन पर नजर रखने उड़नदस्ता दल का गठन

371

धमतरी | समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा पड़ोसी राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने एवं धान के अवैध संग्रहण, परिहवन की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने उड़नदस्ता दल गठित किया है। उड़नदस्ता दल द्वारा धान की आवक की नियमित निगरानी की जाएगी। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर जप्त धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान परिवहन में जप्त वाहनों को संबंधित थाना की अभिरक्षा में रखने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उड़नदस्ता दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद, तहसीलदार धमतरी, कुरूद एवं नायब तहसीलदार धमतरी, कुरूद, भखारा को शामिल किया गया है। इसी तरह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धमतरी, कुरूद, खाद्य निरीक्षक धमतरी, कुरूद , मगरलोड, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति धमतरी, कुरूद और सहकारिता विस्तार अधिकारी धमतरी, कुरूद को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है।