Home Latest धमतरी वनमंडल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ई-ऑक्शन

धमतरी वनमंडल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ई-ऑक्शन

धमतरी | धमतरी वनमंडल ने बीते दिन ई-ऑक्शन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस डिजिटल प्रक्रिया में वनोपज, जिसमें इमारती लकड़ी, बांस, जलाऊ लकड़ी और अन्य सामग्री का निर्वर्तन किया गया। यह नवीन प्रक्रिया पारंपरिक खुली नीलामी के स्थान पर अपनाई गई है, जिससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता में वृद्धि हुई है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में बोलीदाताओं को भागीदारी का अवसर मिला। ई-ऑक्शन में कुल 134 बोलीदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ई-ऑक्शन के परिणाम की जानकारी देते हुए वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि विकृत लॉटः 210, राजस्व : 39 लाख 54 हजार 310 रूपये तथा अविकृत लॉट :44 हैं।उन्होंने ई-ऑक्शन प्रक्रिया की सफलता को वनोपज के प्रबंधन और राजस्व सृजन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को अपनाने का उद्देश्य पारदर्शिता, दक्षता और वनोपज के उचित मूल्य निर्धारण को सुनिश्चित करना है। इस प्रक्रिया ने सभी बोलीदाताओं के लिए एक समान मंच प्रदान किया है और आने वाले समय में वन विभाग इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version