Home Latest धमतरी मे प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण , मनाया गया...

धमतरी मे प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण , मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

उल्लेखनीय कार्य करने वाले 270 कोरोना वॉरियर्स के नाम भी पढ़े गए, जिन्हें किया जाना है सम्मानित

धमतरी | राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 74 वें समारोह के मौके पर जिला मुख्यालय के डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद प्रदेश के राजकीय गीत का श्रवण किया गया। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश

बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। प्रभारी मंत्री  लखमा ने इस मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े। इसके अलावा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 270 कोरोना वॉरियर्स के नामों का वाचन किया गया जिन्हें सम्मानित किया जाना है। साथ ही विभिन्न विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य

करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के नाम भी पढ़े गए, जिन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नक्सल मुठभेड में शहीद हुए जिले के 38 जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह में बुलाने की बजाय पुलिस विभाग के अधिकारी उनके घरों में पहुंचकर उन्हें शाॅल और श्रीफल देकर सम्मानित किए। मुख्य समारोह में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर  विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष  निशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक धमतरी  हर्षद मेहता, पूर्व विधायक कुरूद  लेखराम साहू, वरिष्ठ

नागरिक  शरद लोहाणा सहित कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु, वन मण्डलाधिकारी  अमिताभ बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर  दिलीप अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version