
धमतरी | शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने सफाई अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल सुबह से ही वार्ड भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही हैं। भ्रमण के दौरान वे नागरिकों से जनसंपर्क कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए कह रही कचरा इधर-उधर न फेंकें, नालियों में न डालें और इसे केवल नगर निगम की गाड़ियों में ही दें। उन्होंने बताया कि नालियों में कचरा डालने से जलभराव और गंदगी बढ़ती है, जिससे बारिश के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है।
स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष टीम गठित नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आयुक्त प्रिया गोयल ने एक विशेष टीम गठित की है। इसमें वार्ड सफाई सुपरवाइजर और स्वच्छता दीदी शामिल हैं। यह टीम दिनभर डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों को कचरा प्रबंधन के सही तरीकों की जानकारी दे रही है।स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर नागरिकों को समझा रही हैं कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और कचरा नगर निगम की गाड़ियों में ही डालें। नालियों की सफाई में पूरी सतर्कता इसके अलावा, नगर निगम की सफाई टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि नालियों की सफाई आखिरी मलबा निकलने तक पूरी तरह से की जाए। सफाई कर्मचारी इस काम में जुटे हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी नाली जाम न हो और जल निकासी की समस्या न आए। नगर निगम की इस मुहिम को शहरवासियों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। कई नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का संकल्प लिया। आयुक्त की अपील “धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम तो अपनी भूमिका निभा रहा है, अब नागरिकों को भी इसमें पूरा सहयोग देना होगा। जब हम सभी मिलकर सफाई का ध्यान रखेंगे, तभी हमारा शहर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बन सकेगा।”