
धमतरी में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भावभीनी विदाई, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति पर आयोजित सम्मान समारोह में भावुक पल
धमतरी | जिला कार्यालय धमतरी में अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव (आईएएस), अपर कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल तथा संयुक्त कलेक्टर श्री बहादुर सिंह मरकाम का गरिमामयी विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्रीमती रीता यादव का स्थानांतरण प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पद पर हुआ है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल तथा संयुक्त कलेक्टर श्री बहादुर सिंह मरकाम आज अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। जिला कार्यालय परिवार की ओर से मंगलवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने शॉल एवं श्रीफल देकर श्री रामकुमार कृपाल और श्री मरकाम के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति सेवा जीवन का स्वाभाविक क्रम है। अधिकारी जहां भी जाते हैं, अनुभव और सीख साथ लेकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को काम में आनंद तभी आता है, जब जनता और साथियों का सहयोग मिलता है। उन्होंने श्रीमती रीता यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धमतरी में अपर कलेक्टर के रूप में उन्होंने कई महत्वपूर्ण आयोजनों में उत्कृष्ट नेतृत्व दिया है। नई जिम्मेदारी में भी वे निश्चित रूप से उत्कृष्ट कार्य करेंगी। श्रीमती रीता यादव ने अपने सेवाकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि धमतरी में कार्य करने के दौरान उन्हें अधीनस्थों और सहकर्मियों का निरंतर सहयोग मिला। जो भी दायित्व उन्हें मिले, उन्हें उन्होंने पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। इसी प्रकार श्री रामकुमार कृपाल ने अपने 29 वर्ष एवं श्री बहादुर सिंह मरकाम ने 33 वर्ष की शासकीय सेवा के अनुभवों को भावुक होकर साझा किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री पवन प्रेमी, एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित जिले के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक कौशल विकास डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।





