धमतरी महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा की, 34000 वोटो से जीत

28

धमतरी नगर निगम में भाजपा ने अपना परचम लहराया
धमतरी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा को प्रचंड बहुमत से विजय मिली है l
सवेरे से ही पीजी कॉलेज में वोटो की गिनती को लेकर महापौर पद के प्रत्याशी के समर्थक एवं पार्षदों के समर्थक जमा हो गए थे एवं एक-एक वोटो की गिनती को लेकर सब में उत्सुकता का माहौल था जैसे-जैसे गिनती होते गई स्पष्ट होता गया की महापौर भाजपा का ही होगा और हुआ भी वही की भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा लगभग 34000 वोटो से विजयी हुये l

महापौर प्रत्याशियों की मिले वोट

आशीष रात्रे-4580, रामू रोहरा-38665, महेश कुमार रावटे -877, महेशसाहू-583,आवेश हाशमी-3630 ,फ़िरोज़ ख़ान- 304,गगन कुंभकार-797,तिलक राज सोनकर-423, नोटा-1789

जीत के बाद रामू रोहरा ने क्या कहा