Home Crime धमतरी बाॅम्बे गैरेज के पास अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री...

धमतरी बाॅम्बे गैरेज के पास अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री करते आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

आरोपी के कब्जे से 04 लीटर देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब एवं बिक्री रकम बरामद,आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग लगातार की जा रही है। जिसका बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहा है।

इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब के परिवहन एवं अवैध बिक्री के संबंध में प्राप्त मुखबिर सूचना में त्वरित कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान बाॅम्बे गैरेज के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध रूप से देसी महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। जिसके कब्जे से सफेद जरकीन में भरी करीबन 4 लीटर देसी महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹270 गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मौके पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी ओम शंकर नेताम पिता खोरबाहरा राम नेताम उम्र 23 वर्ष साकिन ग्राम खड़ादाह थाना केरेगांव जिला धमतरी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version