धमतरी पुलिस सदैव महिलाओं एवं नाबालिक बच्चों की सुरक्षा हेतु संकल्पित है -पुलिस अधीक्षक

635

RAJESH RAICHURA

क्यों सहूँ सफर में suffer आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया शुभारंभ

धमतरी | मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस ध्येय वाक्य के अंतर्गत दिनांक 03/03/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा महिलाओं एवं नाबालिक बच्चों की सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम क्यों सहूं सफर में Suffer का शुभारंभ नया बस स्टैंड परिसर धमतरी में किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सफल यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं नाबालिक बच्चों के प्रति अपराधों की रोकथाम करना है ।

वर्तमान परिवेश में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं, उसके बाद भी कार्यस्थल से अपने घर वापस लौटते समय या अकेली सफर करने वाली महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए प्रत्येक महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु जागरूक किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में धमतरी पुलिस एवं शक्ति टीम के द्वारा क्यों सहूं सफर में Suffer आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक करने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है ।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर उसके उपाय के संबंध में जानकारी होना चाहिए तथा धमतरी पुलिस सदैव महिलाओं एवं नाबालिक बच्चों की सुरक्षा हेतु संकल्पित है इसके लिए महिलाएं आगे आकर अपनी सुरक्षा करते हुए पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सकती हैं, धमतरी पुलिस उनकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं आम लोगों को क्षेत्रीय भाषा छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के नंबर डायल 112 की जानकारी देते हुए एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करने एवं आवश्यकता पड़ने पर उसके SOS बटन को प्रेस करने पर पुलिस के द्वारा आपका नंबर व लोकेशन ट्रेस कर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसी सुविधाओं का सही उपयोग करने समझाईश दिया गया एवं महिलाओं व नाबालिग बच्चों को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा त्वरित सहायता प्राप्त करने हेतु जिला पुलिस धमतरी के दूरभाष नंबर 0772232511, 100 मोबाइल नंबर 94791-92215, 94791-92299 फेसबुक अकाउंट http://www facebook.comSDhamtari ट्विटर अकाउंट http://mobile.twitter.comspdhamtari व जीमेल अकाउंट spdhamtari. cg@gmail.com में संपर्क करने समझाइश दिया गया।साथ ही धमतरी से गुजरने वाली चलती यात्री बसों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में सूबेदार रेवती वर्मा, उपनिरीक्षक शांता लकड़ा एवं शक्ति टीम के द्वारा पाम्पलेट वितरण कर महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा संबंधी उपाय के बारे में बताया गया ।
सूबेदार रेवती वर्मा एवं शक्ति टीम के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को उनके सुरक्षा के उपायों के बारे में बताते हुए सुरक्षा संबंधी उपकरण साथ में रखने व आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करने के बारे में बताया गया तथा बस स्टैंड में उपस्थित लोगों को पाम्पलेट वितरित कर चलती बस में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।उक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्री के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद कुमार टंडन, थाना प्रभारी रुद्री श्रीमती रीना कुजूर, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, उपनिरीक्षक शांता लकड़ा, उप निरीक्षक अशोक तिवारी, शक्ति टीम एवं थाना सिटी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री व यातायात के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।