
Dhamtari l धमतरी पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण अभियान के तहत रक्षित केंद्र धमतरी में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मार्गदर्शन में करीब 250 जवानों ने योग कर नशा उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
योग सत्र का नेतृत्व धमतरी पुलिस के आरक्षक एवं योग प्रशिक्षक सुजय मंडल और डॉ. रेवती नेताम की टीम ने किया। कार्यक्रम में पर्वतासन, वज्रासन, शशांक आसन, उष्ट्रासन, शवासन, पवनमुक्तासन सहित 15 प्रकार के योगासनों का अभ्यास करवाया गया, जिनसे तनाव, पाचन संबंधी समस्याओं, पीठ व कमर दर्द जैसी परेशानियों से निजात मिलती है।
योग प्रशिक्षक आरक्षक सुजय मंडल को एसपी ने दिया सम्मान
उत्कृष्ट योग प्रशिक्षण संचालन के लिए एसपी महोदय ने आरक्षक सुजय मंडल को ₹500 का नगद इनाम उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज कर सम्मानित किया। साथ ही योग सहायिका रुचि साहू ने भी प्रत्येक योगासन को करके दिखाया और बताया कि उन्होंने स्वयं सुजय मंडल के वीडियो देखकर योग सीखा है और उन्हें अपना गुरु मानती हैं।
एसपी धमतरी ने कहा,
“योग से न सिर्फ मानसिक तनाव और डिप्रेशन में राहत मिलती है, बल्कि यह नशा उन्मूलन के लिए एक प्रभावी साधन है। जो लोग योग में नए हैं, वे अनुलोम-विलोम और भ्रामरी जैसे प्राणायाम से शुरुआत कर सकते हैं।”
नशा मुक्ति अभियान 1 जून से 26 जून तक
धमतरी पुलिस द्वारा 1 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत यह योग सत्र आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पुलिस बल और आमजन को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर डीएसपी सुश्री मीना साहू, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, निरीक्षक लेखराम ठाकुर, टुमन लाल डडसेना, चंद्रकांत साहू, उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी, अमित बघेल, अजय सिंह, बी.आर. सिन्हा, योग प्रशिक्षक रुचि साहू, डॉ. रेवती मरकाम, डोमन साहू, आरक्षक सुजय मंडल व उनकी टीम सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।