Home Latest धमतरी जिले के दो अलग अलग गावं में मिले कोरोना पॉजिटिव

धमतरी जिले के दो अलग अलग गावं में मिले कोरोना पॉजिटिव

धमतरी।  धमतरी जिले में दो अलग-अलग गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है दोनों ड्राइवर  है। जिसमे एक ड्राइवर  भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिलिडीह का निवासी है दूसरा ग्राम  मुरा का निवासी है | 112 वाहन ड्राइवर पद पर पदस्थ भखारा थाना क्षेत्र के सिलिडीह का 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह रोजाना सिलिडीह से रायपुर आना जाना करता था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि सिलिडीह का युवक पॉजिटिव मिला है । गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है ।सर्विलेंस अधिकारी डॉ विजय फुलमाली ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है । प्रथम संपर्क में आने वाले 27 लोगों का सैंपल लिया गया है । घर के सभी सदस्यों को होम आइसोलेशन में रख दिया गया है ।जिस गली में रहता है उस गली को कंटेनमेंट बना दिया गया है।

मुरा निवासी 28 वर्ष युवक रायपुर वन विभाग में ड्राइवर के पद पर पदस्थ बताया जा रहा है | ।इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि वन विभाग में पदस्थ ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सूचना मिलते ही कुरूद और बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इसी तरह सिलीडीह में भी पुलिस तैनात कर दिया गया है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version