Home Latest धमतरी के मुख्य डाकघर में लाखोँ की चोरी

धमतरी के मुख्य डाकघर में लाखोँ की चोरी

धमतरी | शहर के मुख्य डाकघर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने पहुंचकर जब स्ट्रांग रूम देखा तो होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मुख्य डाक घर शहर के बीच कचहरी चौक के पास स्थित है,पास में थाना सिटी कोतवाली भी है,जहां पर दिन ही नहीं रात में भी लोगों आना-जाना रहता है। बताया जा रहा है कि मुख्य डाकघर में कर्मचारी शुक्रवार को ताला बंद कर ड्यूटी से चले गए थे।रात में चौकीदार मौजूद था।

शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।पीछे दीवाल से सेंधमारी कर मुख्य डाकघर के अंदर पहुंचे। डाकघर के मुख्य तिजोरी के चादर को गैस कटर से काटकर 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की है। यह भी बताया जा रहा है डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी चोरों ने सेंधमारी किया है,जहां से हजारों रुपए चोरी किया है,फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, और मौके पर डीएसपी नेहा पवार,थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग  की मदद ली जा रही है।यह भी बताया जा रहा है कि मुख्य डाक सेवा केंद्र में चोरों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी को ढक कर इस घटना को अंजाम दिया है। थाना के बाजू में हुई यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version