दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

783

 धमतरी ।पुलिस ने रामबाग क्षेत्र में स्थित हरीश मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इस मामले में पुलिस ने आमापारा वार्ड निवासी गौतम उर्फ़ कटोरी और मकेश्वर वार्ड निवासी विक्की उर्फ़ देवेंद्र ध्रुव को गिरप्तार किया है| दोनों पूर्व में चोरी के अन्य मामलो में भी शामिल थे।| इनके कब्जे से 7 मोबाइल बरामद कर लिया गया है जबकि शेष मोबाइल की बरामदी होनी बाकी है |