देसी शराब का परिवहन करते दो पकड़ाये, करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही

510

मगरलोड। लॉकडाउन में भी शराब का परिवहन जारी है | इसी क्रम में करेली बड़ी पुलिस ने 32 नग पौवा देशी शराब का परिवहन करते दो लोगों को पकड़ा है । चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले के खिलाफ कार्यवाही के लिए पेट्रोलिंग टीम निकली हुई थी। शाम लगभग सवा पांच बजे मुखबीर से सूचना मिली कि दो लोग मेघा की ओर से अवैध रूप से देशी शराब परिवहन करते कुंडेल की तरफ आ रहे है ।टीम ने कुंडेल -मोतिमपुर मार्ग पुल के पास मेघा तरफ से आ रही  सन्दिग्ध एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएफ 9765 की तलाशी ली। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के अंदर डिक्की में रखी  प्लास्टिक बोरी में 28 नग देशी प्लेन पौवा व 4 नग देशी मशाला पौवा कुल 32 नग पौवा मिला। वाहन चालक आरोपी मोतिमपुर निवासी भूपेश सोनी पिता सत्तू राम उम्र 38 वर्ष व भागवत साहू थनवार साहू उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार किया। वाहन जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34( 2) की कार्यवाही की गई। आरोपियों को पकड़ने में एएसआई एनआर साहू, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजूर, आरक्षक बलराम सिन्हा, संतोष यादव, मनोहर गायकवाड़ का  योगदान रहा।