देश उत्थान के पथ प्रदर्शक थे डॉ. भीमराव अंबेडकर : रंजना साहू

171

भारतीय बौद्ध महासभा धमतरी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती समारोह के अवसर पर विधायक रंजना साहू शामिल हो कर विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले बहनों, बच्चों और बुजुर्गों का किया सम्मान।

धमतरी |  भारतीय बौद्ध महासभा धमतरी के द्वारा बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे अम्बेडकर भवन दानिटोला वार्ड में त्रिशरण पंचसील ग्रहण कर भव्य मोटर साईकल रैली से प्रारंभ हुई।भव्य रैली सर्वप्रथम अम्बेडकर चौक में जाकर बाबा साहब की मूर्ति पर समाज जनों के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं उक्त चौक पर जय भीम के नारों से गूंज उठा ।

भव्य रैली रत्नाबाँधा , मकई चौक, सदर होते हुए रामबाग के बाद रामपुर वार्ड में पूजा अर्चना करने के पश्चात पुनः अम्बेडकर भवन दनीटोला में सम्पात हुआ। शाम के समय पर समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती रंजना साहू जी , विधानसभा क्षेत्र धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय साहू जी, शिवदत्त उपाधयाय, दयाशंकर सोनी उपस्थित रहे।

सम्माननित मंच पर समाज के अध्यक्ष ज्ञानीराम रामटेके, पुण्डलिक खापर्डे, आत्माराम लोनहरे, घनश्याम कामड़े, गणेश खापर्डे, दिनेश रामटेके शोभा बढ़ा रहे थे।

भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले बहनों, बच्चों और बुजुर्गों का सम्मान विधायक के करकमलों से किया गया। जिसमें कार्यक्रम में समाज के महिलाओ के द्वारा स्वागत सम्मान विधायक महोदय का किया गया|साथ ही विधायक एवं समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा बौद्ध समाज के देवेंद्र तुरे, सारिका वैद्य , उमाकांत वैद्य को प्रशासनिक सेवा में अपना उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। साथ ही राकेश वैद्य को समाज मे अच्छे कार्य करने हेतु विधायक जी के द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया रंजना साहू जी ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जीवणी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश उत्थान के पथ प्रदर्शक डॉक्टर साहब जी थे, जिन्होंने संविधान लिखकर समस्त मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधे। उन्होंने ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करते हुए देश को नई दिशा दिखाई, उनका योगदान हमारे भारतीय समाज में स्मरणीय सदैव रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होकर समाजिक कार्यक्रम को सफल बनाया।