देमार जोन कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे चुनावी तैयारी में

206

धमतरी | विधानसभा अंतर्गत देमार ज़ोन कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुट गए है. जिसके लिए जोन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहू के अगुवाई में ग्राम देमार में बैठक आयोजित की गई जहाँ देमार, तेलिनसत्ती, उसलापुर, परेवाडीह, लिमतरा, धौराभाठा, रावणगुड़ा, पीपरछेड़ी (दे.), दरगहन, रीवागहन, कुरमातराई, डोमा, खम्हरिया, जुनवानी, गुजरा, बिरेतरा के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में विशेष रूप से दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री संतोष सिन्हा उपस्थित रहे। बैठक में बूथ कांग्रेस कमेटियों को मजबूत बनाने के संबंध में रूपरेखा बनाई गई|

साथ ही कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं विपक्षी पार्टी द्वारा धर्म, संप्रदाय, और जाति के नाम पर समाज में फैलाए जा रहे भ्रम को रोकने आम नागरिकों को जागरूक करने पर भी चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 75 पार की नारा बुलंद करते हुए धमतरी विधानसभा जीतकर सरकार बनाने में सहयोग करने की बात कहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा उपस्थित वरिष्ट नेताओ को क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की गई। इस दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री संतोष सिन्हा, देमार जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश साहू, पिपरछेड़ी सेक्टर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष हिरवानी, देमार सेक्टर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुवीर रामटेके, भानपुरी सेक्टर अध्यक्ष शत्रुघन साहू, उत्तम साहू जुनवानी सरपंच रितेश नागरची, रंजीत साहू, विजय कुंभकार, लेमन पटेल, अलखराम साहू, भेषकुमार साहू, बालमुकुंद साहू, नीलकंठ अग्रवाल, चंद्रहास साहू, लोकेश्वर नेताम, पुराणिक साहू, लोकेश साहू, बेनूराम साहू, मनोज कुमार, मंसाराम साहू, शेषनारायण साहू, जगदीश रात्रे, सुकलाल, दूजराम कुंभकार, सुरेश साहू, खिलेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।