राजेश रायचुरा
धमतरी । लॉक डाउन को पूरे देश में बढ़ाने के निर्णय को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ लिया गया निर्णय कहा है। बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से समूचा विश्व जूझ रहा है। ऐसी परिस्थिति में कोरोना के खिलाफ एकमात्र हथियार लॉकडॉउन ही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लोगों के स्वास्थ्य और जीवन को लेकर गम्भीर है। ऐसे निर्णय से लोगों को कोरोना से राहत भी मिल रही और लोग खुद को पूर्णतः सुरक्षित महसूस कर रहे है। इसलिये उनके आह्वान पर लोग ताली, घंटी, शंख व अन्य वाद्य यंत्रों के माध्यम से उनका सहयोग कर एकता का परिचय दे रहे है। इस आत्मबल व सकारात्मक ऊर्जा रूपी प्रकाश का संचार वायुमंडल में करने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है। यही वजह है कि आगामी 15 अप्रैल से 03 मई तक दूसरे चरण के लॉक डाउन में भी पूरी जनता पीएम के
साथ खड़ी है और उनको समर्थन देने के लिए आतुर है। यह ताकत कोरोना महामारी से लड़ने लोगों को मानसिक रूप से तैयार भी कर रही है। इसी तरह आम जनसमर्थन मिलता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब कोरोना संपूर्ण देश से समाप्त हो जायेगा और भारत की एकता, अखंडता, अध्यात्मिक शक्ति व अनुशासन का उदाहरण विश्व पटल पर नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के आम जनमानस से अपील, निवेदन करती हूं कि जिस प्रकार आप सभी ने पहले चरण के लॉक डाउन का पालन किया है। वैसे ही आप सभी का सहयोग दूसरे चरण के लॉक डाउन में भी मिलेगा। आप सभी लोग इसका पालन करेंगे।