अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नगरी अनुभाग का किया दौरा, थाना प्रभारियों एवं विवेचकों की ली बैठक, तकनीकी संसाधनों का उपयोग करने दी गई समझाइश
नगरी |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने नगरी अनुभाग का भ्रमण करते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर की उपस्थिति में अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों की बैठक ली। जिसमें कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय से महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के संबंध में दिये गये निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही समुचित न्यायालयीन कार्यवाही शुरू होने पर कोविड संक्रमण के दौरान लंबित चालान को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने एवं लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपराधियों के निकाल हेतु एवं अनुसंधान में मदद हेतु उन्होंने सीसीटीएनएस मोबाइल एप्लीकेशंस व अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि वर्ष का अंतिम माह दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसम्बर अंत तक लंबित सभी अपराधों का हर हाल में निराकरण करने तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं लंबित मर्ग व शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिये। अपराधों की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों, गुंडा बदमाशों पर सतत निगाह रखने तथा असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।