धमतरी | छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के जिलाध्यक्ष डा. भूषणलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम की उपस्थिति में शास. उन्न. माध्यमिक शाला डबरापारा धमतरी में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रिहाना शेख की आकस्मिक मृत्यु उपरांत छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक धमतरी के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक वि.खं.शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप, शिक्षक(एल.बी.) स्थापना शाखा प्रभारी होमेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ लिपिक रामटेके द्वारा अग्रेसिया(अनुग्रह) राशि उक्त शिक्षिका के पति बहाउद्दीन शेख को उनके परिजनों के समक्ष प्रदाय की गई। ज्ञात हो कि शा.उन्नत. मा.शा. डबरापारा धमतरी में पदस्थ शिक्षक(एल.बी.) श्रीमती रिहाना शेख का निधन विगत 29 अक्टूबर को हुआ था।