Home Latest दानदाताओं से प्राप्त राशन सामग्री के वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के...

दानदाताओं से प्राप्त राशन सामग्री के वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के दिए निर्देश कलेक्टर ने राहत केन्द्र का औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करने कहा

राजेश रायचुरा
धमतरी|  कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज शाम चार बजे स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड स्थित वीरनारायण सामुदायिक भवन में स्थापित किए गए संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का दौरा किया, जहां से प्रतिदिन निराश्रित एवं निर्धन वर्ग के लोगों को राशन एवं सब्जी की आपूर्ति की जाती है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दान के तौर पर प्राप्त सभी राशन सामग्री के वितरण में हरहाल में पारदर्शिता अपनाने तथा आॅनलाइन प्रविष्टियां सुनिश्चित करने के निर्देश राहत केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री जे.एल. ध्रुव को दिए।


कलेक्टर ने दानस्वरूप प्राप्त सभी सामानों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने तथा सामग्रियों की आॅनलाइन एंट्री किए जाने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी अधिकारी श्री ध्रुव ने बताया कि राहत केन्द्र में ही सभी सामग्रियों के भण्डारण एवं वितरण की आॅनलाइन प्रविष्टि की जा रही है तथा अब तक नगर निगम धमतरी सहित ग्राम भटगांव के मजरा-टोलों में 1300 से अधिक परिवारों को राशन का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा दानदाताओं से प्राप्त खाद्यान्न एवं वितरण किए गए राशन पैकेट की प्रविष्टियों का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि

वर्तमान में राशन के एक हजार पैकेट आरक्षित तौर पर रखे गए हैं तथा इसके अलावा दानदाताओं से 800 पैकेट तैयार कर प्रदाय किया जाना है, जो कि प्रक्रियाधीन है। साथ ही 16 क्ंिवटल चावल के अलावा 1.10 क्विंटल, प्याज 50 किलोग्राम, आलू एक क्विंटल सहित विभिन्न सामग्रियां राहत केन्द्र में रिजर्व रखा गया है। इसी तरह विभिन्न समाजसेवी संगठनों के द्वारा तीन अप्रैल से आज तक 110 क्विंटल सब्जियों का वितरण किया गया। कलेक्टर ने राहत केन्द्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बाहर से आने वाले दानदाताओं से नियमों का पालन करते हुए सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.पी. श्री बी.पी. राजभानू, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी सहित राहत केन्द्र में कार्यरत डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक, श्रम पदाधिकारी श्री अजय देशमुख, जिला संगठक श्री प्रदीप साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version