दसवीं और बारहवीं में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विधायक रंजना साहू ने दी बधाई

119

जीवन में विफलता को अवसर मान सफलता का शिलान्यास करें छात्र – रंजना साहू

धमतरी | छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, प्रदेश के साथ ही साथ धमतरी जिले के छात्र छात्राओं को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने दोनों ही परीक्षाओं में पास होने वालों को बधाई दी है। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि घोषित परिणामों में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से संबंध रखने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने संकाय में बेहतरीन अंक प्राप्त किए है। इस परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के बूते जो मुकाम हासिल किया है उसे हर कोई नमन कर रहा है। आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने आपको परीक्षा में पास होकर टॉप करने में मदद की। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि अच्छे रिजल्ट के साथ परीक्षा पास करना, किसी के भी करियर में होने वाले सबसे अच्छे पलों में से एक होती है। ‘एग्जाम पास करना’ सफलता का एक क्षण है जो अच्छे से पढाई करने के बाद मिलती है।

आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता की सराहना की जानी चाहिए, और इस महान उपलब्धि तक पहुंचने के लिए आपको खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए। जहां भी आपका करियर आपको ले जाए, एक खुश, स्वस्थ और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं हैं, परीक्षा में आपके अच्छे परिणाम के लिए बधाई और शुभकामनाएँ। हम सभी क्षेत्रवासी आशा करते हैं कि आप अपने जीवन में वह सब कुछ हासिल करें जो आप चाहते हैं, मेरी कामना है कि सफलता के उच्च स्तर तक जाओ और तुम्हारे पढ़ाई को सभी से सराहना मिलती रहे। साथ ही उन्होंने उन छात्र छात्राओं की भी हौसला आफजाई की जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और उन्हें अनुभवों से सीखने तथा सिर उठाकर जीने की सलाह देते हुए जीवन में विफलता को अवसर मान सफलता का शिलान्यास कर छात्र छात्राएं कदम आगे बढ़ाकर नई कामयाबी की ओर प्रशस्त होने की बात विधायक रंजना साहू ने कही है।