Home Latest होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की प्रतिदिन चैकिंग के निर्देश

होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की प्रतिदिन चैकिंग के निर्देश

धमतरी ।पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू के निर्देशानुसार मानव जीवन एवं उसके स्वास्थ्य के प्रति उत्पन्न हुए अदृश्य खतरे के परिप्रेक्ष्य में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी में अधिकारियों एवं सभी थानों में सीसीटीएनएस कार्य हेतु संबंद्ध कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला कंट्रोल रूम से प्राप्त सूची के अनुसार सभी थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर जानकारी संधारित कर अपने थाने के पेट्रोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराएंगे, जो होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को प्रतिदिन चेक करेंगे। इसी तरह अन्य राज्यों से धमतरी आने वाले श्रमवीरों को प्रशासन द्वारा उनके गांव में ही बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किये जाने की व्यवस्था की गई है, जिसकी जानकारी प्रतिदिन संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर संबंधित थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा सतत निगरानी रखी जाकर चेकिंग पश्चात पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी उपलब्ध कराई जाए। बैठक के दरमियान उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है।

उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम, अर्जुनी श्री उमेंद टंडन, रूद्री श्री युगल किशोर नाग, सूबेदार रेवती वर्मा, डीएसबी प्रभारी प्रेम प्रसाद उपाध्याय एवं सभी थानों में सीसीटीएनएस कार्य हेतु संबंद्ध कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version